संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में सिविल लाइन पुलिस ने बीती देर रात आईपीएल सट्टा खिलाते 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपियों का नाम बसंत और रूपेश है जो अशोकनगर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों से 1 लाख 28 हजार नगदी, 2 कार, 1 लैपटॉप के साथ 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

दिनदहाड़े हत्या से सनसनी: सिर पर पटका बांट, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, मौत का Video वायरल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि बीती रात कोतवाली थाना और सिविल लाइन थाना की संयुक्त टीम ने आईपीएल सट्टे का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुरनपुरा की एक कॉलोनी में डुप्लेक्स से अशोकनगर निवासी रुपेश और बसंत को गिरफ्तार किया गया।जिनके पास से 1 लाख 28 हजार नगद भी जब्त किए गए हैं। वहीं लैपटॉप, मोबाइल और कोड में उनके ग्राहकों की जानकारी भी बरामद हुई है, जिन्हें  डिकोड करने का प्रयास किया जा रहा है।  

बहन के देवर को दिल दे बैठी 3 बच्चों की मां: 4 महीने तक लिव-इन रिलेशन में रही, इश्क की खुमारी उतरी तो फिर…

चौबे ने बताया कि आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने पर उनसे बड़ा खुलासा हो सकता है।  शहर के अलावा अन्य जगहों के लोगों को भी ऑनलाइन सट्टा खिलाया करते थे। इस सब की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं आशंका है कि ऑनलाइन खेले जाने वाला आईपीएल का यह सट्टा करोड़ रुपए का हो सकता है। फिलहाल दोनों ही आरोपियों से पूछताछ जारी है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H