आरिफ शेख, श्योपुर। मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी उदय सिंह सिकरवार को हटा दिया है। कांग्रेस की शिकायत पर मतदान के एक हफ्ते पहले यह कार्रवाई की गई है। वहीं मीडिया के सामने उदयसिंह सिकरवार का दर्द छलका। उन्होंने ने बिना जांच के हटाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस के एक नेता द्वारा शिकायत करने पर तीसरी बार हटाया है। मेरे पर कोई आरोप सिद्ध कर देता तो कोई दुख नहीं होता।
विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान के एक हफ्ते पहले मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी उदय सिंह सिकरवार को हटा दिया है। निर्देश में आयोग ने कहा कि एसडीएम सिकरवार का तबादला श्योपुर जिले से बाहर किया जाए। इसके साथ ही श्योपुर एसडीएम मनोज गढ़वाल को विजयपुर का चार्ज दिया जाए। जल्द ही सामान्य प्रशासन विभाग तबादला आदेश जारी करेगा। आयोग के इस निर्देश के बाद उदयसिंह सिकरवार का दर्द छलका। और आंखों में भरे आंसू के साथ उन्होंने मीडिया को अपना दर्द सुनाया।
50 हजार के चालान के लिए लाखों का नुकसानः निगम ने शराब दुकान को किया सीलबंद, जानिए क्या है मामला
उन्होंने बिना जांच के हटाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता द्वारा शिकायत करने पर तीसरी बार हटाया गया। मेरे पर कोई आरोप सिद्ध करदेता तो कोई दुख नहीं होता। लेकिन निष्पक्ष काम करने के बाद भी एक तरफा कार्रवाई किए जाने से दुखी हूं। अब अचानक अपना सामान कैसे लेकर जाऊंगा। उन्होंने ने कहा तीसरी बार हुई इस कार्रवाई से आहत हूं।
बतादें कि कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने भाजपा के ऐजेंट होने का आरोप लगाया था, इसे लेकर ही चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक