बालकृष्ण अग्रवाल. गौरेला. गौरेला थाना क्षेत्र में आज एक रूह कंपा देने वाली कलियुगी वारदात की बात सामने आई है. 4 साल की मासूम से बलात्कार करने वाला आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में जो घटना की जानकारी दी है वह बेहद वीभत्स और चौंकाने वाला है. टीकरकला के वार्ड क्रमांक 13 से बीते रविवार को 4 साल की मासूम अचानक लापता हो गई. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दिया. मासूम के लापता होने के दिन ही गौरेला बस स्टैंड के पीछे एक कुएं में लापता मासूम की लाश मिलने से आसपास में सनसनी फ़ैल गई.
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्ती की. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम के गुप्तांग में चोट की बात सामने आने पर पुलिस ने मामले की तस्दीक तेज कर दी. पुलिस और मासूम के परिजनों को मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या का शक गहरा गया. परिजनों के संदेह के आधार पर आरोपी सहिपत उर्फ़ लाला को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया. आरोपी पहले तो पुलिस को जमकर घुमाता रहा, बाद में कड़ाई से पुलिसिया पूछताछ में आरोपी टूट गया और शर्मनाक घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी.
विगत रविवार गांव के एक घर में शादी का कार्यक्रम था. आरोपी ने देखा कि घर के पास ही 4 साल की एक बच्ची खेल रही थी. बच्ची को आरोपी ने मिठाई देने के बहाने सुनसान जगह में ले गया. सुने जगह में ले जाकर आरोपी ने बच्ची से दुष्कर्म करने कोशिश करने लगा. इस दौरान जब मासूम जोर-जोर से रोने लगी. आरोपी कामवासना में इतना अँधा हो चुका था कि मासूम का रोना इतना नागवार गुजरा कि उसने बच्ची के गुप्तांग पर ही मुक्का दे मारा.
मासूम मारे दर्द के और चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगी. वहशी दरिंदे ने अबकी बार गुस्से में इस झंझट से छुटकारा पाने मासूम को जिंदा ही कुएं में फेंक दिया. इधर परिजन मासूम की तलाश कर रहे थे. इसी बीच किसी ने कुएं में बच्ची की लाश देख ली. मासूम की शव को निकालकर पुलिस ने लापता मासूम के रूप में शव की शिनाख्ती कर कार्रवाई में जुटी हुई थी. आज आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने जानकारी दी है कि इस वीभत्स मामले में गिरफ्तार आरोपी सहिपत उर्फ़ लाला पहले भी एक बार किसी अन्य नाबालिग के साथ छेड़छाड़ मामले में जेल जा चुका है.