कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर की बिजौली थाना पुलिस ने बाइक सवार शादीशुदा जोड़े के साथ हुई लूट का खुलासा किया है। इस मामले में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों के पास से लूटी गई रकम,जेवर के साथ ही वारदात में उपयोग की गई कार और एक देशी कट्टा के साथ जिंदा राउंड भी बरामद किया है। 

दरअसल बीते 5 नवंबर को देर रात ग्वालियर के रहने वाले रवि चौहान और उनकी पत्नी अनामिका भिंड जिले के लहार से कार्यक्रम अटेंड कर बाइक से लौट रहे थे। तभी बिजौली थाना अंतर्गत बेरजा के पास एक अज्ञात कार ने पीछा करते हुए सुनसान इलाका देखकर उनके सामने कार अड़ा दी। जब तक वे दोनों कुछ समझ पाए, तब तक कार सवार बदमाशों ने गाड़ी से उतरकर कट्टे की नोक पर रवि से पैसे छुड़ाए और पत्नी का जेवर जिनमें मंगलसूत्र और चैन को लूट लिया। 

ठगी का अनोखा तरीका: किराना सामना लेने के नाम पर ठग ने पहले व्यापारी से मांगे 30 हजार के छुट्टे, फिर पैसा लेकर हो गया फरार

फरियादी रवि ने थाना बिजौली पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस लगातार इन शातिर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। फरियादी ने बताया था कि जिस गाड़ी के जरिए लूट की वारदात को अंजाम दिया गया वह दिल्ली आरटीओ पास थी। पुलिस टीम ने दिल्ली आरटीओ कार्यालय से संपर्क कर गाड़ी के रंग और मॉडल के जरिए बदमाशों को चिन्हित करने की कोशिश की। इसी दौरान मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि भिंड जिले के गोहद गल्ला मंडी के पास लूट की घटना में उपयोग की गई कार खड़ी हुई है। 

Crime News: राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े तीन बाइक सवार ने लूट की वारदात को दिया अंजाम

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब संदिग्ध कार और उसमे बैठे संदेही लड़कों से पूछताछ की तो उन्होंने भिंड जिले का रहने वाला बताया। साथ ही एक युवक ने खुद को उत्तर प्रदेश के जसवंत नगर का रहवासी बताया। पुलिस ने तीनों संदेही युवकों से लूट की वारदात से जुड़ी पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलसूत्र, उसका पेंडल, ताबीज माला, सोने की चेन, नगदी के साथ ही घटना में उपयोग की गई कार और एक 12 बोर का कट्टा के साथ जिंदा राउंड बरामद किया। 

पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी: आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम 

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सुनसान इलाकों में बाइक सवार जोड़ों को निशाना बनाते थे। इस दौरान वे उनका पीछा कर कार से उन्हें टक्कर मारते थे फिर कट्टे की नोक पर लूट लिया करते थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों के पकड़े जाने के बाद उनसे अन्य लूट सहित अन्य वारदातों के बारे में भी खुलासे हो सकते हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus