न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक अजीबोगरीब ठगी का मामला सामने आया है. जंहा एक ठग किराना दुकान में व्यापारी से पहले किराना समान की एक लंबी लिस्ट थमा दिया. जिसके बाद व्यापारी से 30 हजार के खुल्ले मांग कर देखते ही देखते बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया. व्यापारी जब तक कुछ समझ पाता तब तक ठग 30 हजार लेकर गायब हो चुका था. व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

नई सरकार के कामकाज के पहले ब्यूरोक्रेसी की तैयारी: मतदान के बाद मंत्रालय हुआ एक्टिव, सभी विभागों से मांगी प्रोजेक्टों की जानकारी

पूरा मामला कोतमा थाना क्षेत्र के जैन मंदिर के पास स्थित किराना दुकान का है. जहां व्यापारी फूलचंद्र अग्रवाल के किराना दुकान में आज एक शख्स किराना सामान की एक लंबी लिस्ट लेकर आया और सामग्री देने की बात कही. जिसके बाद ठग ने फूलचंद्र से 30 हजार के खुल्ले मांगा यह कहते हुए की 30 हाजर के छुट्टे दीजिये. किराना सामान लेकर के पूरा पैसा देता है. उसकी बातों में आकार व्यापारी ने उसको 30 हजार के खुले देकर उसका सामग्री निकलवाने में व्यस्त हो गए.

CM शिवराज पर कमलनाथ ने साधा निशाना, कहा- अब राजस्थान में अपनी झूठ मशीन का अभियान चला रहे हैं

इधर मौका पाकर अज्ञात ठग पैसा लेकर बाइक से फरार हो गया. जब तक दुकानदार ठग के पीछे भागता ठग काफी आगे निकल चुका था. आरोपी ने बस स्टैंड में गर्ग किराना के सामने बाइक में लगी चाबी छोड़कर फरार हो गया. घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है. वारदात के बाद व्यापारियों ने ठग की काफी खोजबीन की. सीसीटीवी फुटेज में ठग का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की बात कह रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus