सुशील खरे,रतलाम। मध्य प्रदेश में रतलाम जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां भाई की मौत का इंतकाम लेने के लिए देवर ने अपनी ही भाभी पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला डाला। इतना ही नहीं, जब तक भाभी पूरी तरह जलकर राख नहीं हो गई, तब तक वहां किसी को आने नहीं दिया और खुद बैठा रहा। इस वारदात के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कर्मी की हृदयघात से मौतः स्टेशन पर कांस्टेबल को आया अटैक और थम गई सांसे, राजधानी में था पदस्थ
दरअसल, पूरी घटना रिंगनोद थाना क्षेत्र के ढोढर चौकी की है। जहां सुरेश बलई नाम के एक शख्स ने अपनी ही भाभी निर्मला बलई को पहले सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी। जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने भाभी के शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
बताया जा रहा है कि सुरेश के बड़े भाई प्रकाश की कुछ दिन पहले ही सालाखेड़ी में मौत हो गई थी। जिसको लेकर सुरेश को शक था कि भाई की आत्महत्या के पीछे का कारण भाभी है। बस इसी का बदला लेने की सुरेश ने ठान ली। आज पूरी तैयारी करके सुरेश एक रॉड ली और पेट्रोल ले जाकर अपनी भाभी को जिंदा जला डाला। वहीं भाभी जब तक पूरी तरह से जल नहीं गई तब तक सुरेश ने घटना स्थल पर किसी को आने नहीं दिया।
इधर, घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी पातीराम डाबरे और ढोढर चौकी प्रभारी नागेश यादव ने घटनास्थल पहुंचे। घटना स्थल का पुलिसकर्मियों ने जायजा लिया और मौके से सबूत को एकत्र किया। फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी सुरेश को गिरफ्तार करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरे मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक