अमित कोड़ले, बैतूल। मध्यप्रदेश (MP ) के बैतूल (Betul) जिले में तेल व्यापारी दिनेश अग्रवाल (Oil trader Dinesh Agarwal) की हत्या का खुलासा (revelation of murder) पुलिस ने कर दिया है। हत्या के आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार (Accused student arrested) कर लिया है। घटना गंज थाना (Ganj Police Station) क्षेत्र के ग्रीन सिटी इलाके की थी।

जनाब यहां पुलिस की नहीं सट्टेबाजों की चलती है! MP में बैखोफ सट्टेबाज खुलेआम खिलवा रहे सट्टा, पुरुष के साथ महिलाएं भी लगा रही दांव, VIDEO VIRAL

27 फरवरी को तेल व्यापारी दिनेश अग्रवाल की 12 वीं के छात्र मयूर झरबड़े ने हत्या कर दी थी। पिछले दिनों तेल व्यापारी ने उसके साथ की गई बेइज्जती से वह काफी खफा था। वह बदला लेने की ठान चुका था। घटना वाले दिन वह तेल की खाली केन लेकर व्यापारी की दुकान पर पहुंचा और पास में ही पड़ी लोहे की रॉड से व्यापारी के जबड़े पर हमला कर दिया। हमले से व्यापारी लहूलुहान हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती में कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि एक सप्ताह पहले आरोपी छात्र मयूर की साइकिल तेल व्यापारी की स्कूटी से टकराकर टूट गयी थी। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद और मारपीट हो गई थी। तभी से छात्र ने व्यापारी से बेइज्जती का बदला लेने की ठान चुका था।

MP में सरपंच पति समेत तीन मौत: बिना रेलिंग की पुलिया से नीचे गिरे 3 बाइक सवार, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे

इलाज के लिए परिजनों ने दिनेश को नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। शुक्रवार को इलाज के दौरान व्यापारी ने दम तोड़ दिया। एसपी सीमाला प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले पर हर पहलुओं की बारीकियों से जांच कर रही थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में आरोपी तेल व्यापारी की स्कूटी का पीछा करते देखा गया था। जिस लोहे की रॉड से हमला किया था उस पर आरोपी छात्र के फिंगरप्रिंट मिले है। आरोपी मयूर के 12वीं की परीक्षा दे रहा है। बदले की भावना ने उसे मुजरिम बना दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus