एनके भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में बीजेपी नेता रमेश दुबे के घर का सीमांकन करने जिला प्रशासन की टीम पहुंची हुई है। पूर्व सैनिक अरुण सिंह ने बीजेपी नेता पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था। भिंड में आरडीएस विद्युतीकरण योजना का भूमिपूजन करने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मंच पर जवान ने रमेश दुबे की शिकायत करते हुए जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था। वहीं आज सीमांकन दल के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। मौके पर एसएलआर,भिंड एसडीएम,तहसीलदार,पटवारी सहित शहर कोतवाली,देहात थाना पुलिस बल मौजूद है।
पूर्व सैनिक ने सिंधिया से की थी शिकायत
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अप्रैल माह में बिजली परियोजना की सौग़ात देने भिंड आए हुए थे। उनके भाषण के बीच में ही पूर्व सैनिक अरुण सिंह ने सिंधिया से मुलाकात करने की मांग की और हंगामा करने लगा था। इस पर केंद्रीय मंत्री ने उसे इंतजार करने का आश्वासन दिया। भाषण खत्म होने के बाद सिंधिया जब मंच से रवाना होने लगे तब किसी ने उन्हें याद दिलाया कि पूर्व सैनिक मिलना चाहता है। इस पर सिंधिया ने मंच पर ही पूर्व सैनिक अरुण सिंह को बुलाया और उसकी शिकायत को सुना।
अरुण सिंह का आरोप था कि सिंधिया के करीबी और भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। कई स्तरों पर जांच के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। हर बार सिंधिया के नाम की धमकी देकर चुप कराया जाता रहा है। इस वजह से वह परेशान होकर उनसे ही न्याय की गुहार करने आया है। हालांकि, सिंधिया जब शिकायत सुन रहे थे, तब रमेश दुबे भी वहीं पर मौजूद थे। उन्होंने सिंधिया के सामने भी कागजात फर्जी होने का दावा किया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक