शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने प्रदेश के नेताओं और अधिकारियों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा- “मैं सरकारी गाड़ी में अकेले ही बैठता हूं। परिवार वालों से साफ कह दिया कि सरकारी गाड़ी में कोई नहीं बैठेगा। दूसरों को भी ऐसा ही करना चाहिए। कानून सबके लिए बराबर है”।

Lok Sabha में प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस ने बनाई क्षेत्रवार समिति, फरवरी में लोकसभा टिकट के ऐलान करने की रणनीति

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने आगे कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। काम भी भ्रष्टाचार मुक्त होना चाहिए। राष्ट्र निर्माण के लिए हमारा भी कर्तव्य बनता है कि ईमानदारी से काम करें। अधिकारी भी तीन-तीन बार ईमानदारी की कसम खाते हैं कि भारत माता की सेवा करेंगे। मेरा यही प्रयास है कि सारा भाषण बाजी, सारी समीक्षा सबका एक ही मतलब है कि ईमानदारी से काम किया जाए। 

दो दिवसीय तेलंगाना दौरे पर रहेंगे पूर्व CM शिवराज: देर शाम दिल्ली के लिए होंगे रवाना, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मंत्री कमलनाथ के बयान बोले राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि ये सब बाते हैं, उनकी आत्मा से पूछिए कितना दर्द है। उन्हें समझना चाहिए कि बीजेपी को बहुमत मिला है। बीजेपी का सुशासन है। मोदी को लोग दिल से चाहते हैं। बता दें कि दिल्ली जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा था कि मैं दिल्ली क्यों जाऊंगा ? मध्य प्रदेश में ही सक्रिय रहूंगा। 

Bilkis Bano Case: ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला खुशियां मनाने वालों के मुंह पर तमाचा है…’,  जानिए राज्यसभा सांसद ने और क्या कहा

पीसीसी चीफ पद से हटाने और आलाकमान की नाराजगी की खबरों पर उन्होंने कहा था कि मुझे हटाने को लेकर जितेंद्र सिंह से पूछना।आलकमान नाराज है तो यह उन्हीं से पूछिए। इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा था कि मैं इंडिया गठबंधन की चर्चा में शामिल नहीं हूं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus