नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पैसे देकर विदेशी अखबारों में लेख छपवा रहे हैं.

दरसअल, मनीष सिसोदिया के घर पर CBI छापे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी.

जनता का पैसा बर्बाद कर रही आप

केजरीवाल के इस आरोप पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने अंग्रेजी अखबार के साथ-साथ एक और अखबार की भी खबर को शेयर करते हुए लिखा, लो जी यहां भी पकड़े गए. न्यूयार्क टाइम्स और खलीज टाइम्स में एक जैसा ही लेख और एक ही लेखक. बेशर्म आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता का पैसा बर्बाद कर रही है अपने फोटो छपवाने में, वो भी पैसा दे कर.

आबकारी नीति के जरिए पैसा बनाने का आरोप

इससे पहले मनोज तिवारी ने आबकारी नीति के जरिए पैसा बनाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा था कि दोस्तवाद तो अरविंद और मनीष के बीच हैं. सिसोदिया गलत तरीके से शराब की नई एक्साइज पॉलिसी से केजरीवाल और पार्टी के लिए पैसा बनाते हैं और फिर केजरीवाल इस अवैध पॉलिसी का बचाव आनन फानन में बुलाई कैबिनेट और मीडिया में करते हैं. लेकिन अब ये दोस्तवाद ज्यादा दिन नहीं चलेगा.

न्यू यॉर्क टाइम्स छपा लेख

इसे भी पढ़ें :