राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में प्रभारी मंत्रियों और प्रभारी अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समूह मौजूद रहा. सीएम शिवराज ने 52 जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से चर्चा की है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कहा कि वैक्सीनेशन के लिए भी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को कार्य करना है, वैक्सीनेशन के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी जनजागरूता अभियान चलाएंगी.साथ ही वैक्सीनेशन की प्राथमिकता तय करें. अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में लोकगीत बनवा सकते हैं. मैं जनजागरूकता के लिए सड़कों पर निकला था, स्वास्थ्य आग्रह किया था. बार-बार लॉकडाउन नहीं कर सकते, आपको योजनाएं बनानी होंगी.
ये भी पढ़ें : एमबीबीएस छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में ओवर ब्रिज से गिरने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कोरोना के समीक्षा बैठक में कहा कि आज 274 पॉजिटिव मरीज आए हैं सिर्फ इंदौर, भोपाल और जबलपुर में कम संख्या में केस हैं, 0.3 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर है. ब्लैक फंगस के इलाज की भी उपयुक्त व्यवस्था है, हम रोज 80,000 टेस्ट करेंगे. जिले के हर कोने में टेस्ट कर रहे हैं, किल कोरोना अभियान चलता रहेगा. कॉटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी. साथ ही कोविड केयर सेंटर चलते रहेंगे. कोविड के अलावा जो बच्चे अनाथ हुए हैं ऐसे बच्चों के शिक्षा, आश्रय और आहार की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए जल्दी ही योजना बनाई जाएगी. सरकार समाज के साथ मिलकर इसके लिए काम किया जाएगा. हम जनता के सेवक हैं.
ये भी पढ़ें : एमपी में नर और मादा तेंदुआ की करंट से मौत, शिकारियों ने बिछाया था बिजली का तार
सीएम ने कहा कि हमने कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना बनाई है, उन्हें नियुक्ति पत्र दें, कोई रह न जाए, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी इसकी देख रेख करें, कोविड उपचार योजना लागू करवाएं, जो संक्रमित है उन सबका इलाज करवाएं, निशुल्क राशन वितरण का कार्य करें, आप घूम सकते हैं, मॉनीटरिंग करें. योग से निरोग अभियान हमने चलाया, अपने क्षेत्र में हम योग को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का माध्यम बना सकते हैं, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को अपने गांव में शहर में योग कार्यक्रम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : रेत माफियाओं पर वन विभाग की टीम ने की फायरिंग, गोली लगने से हुई ग्रामीण की मौत
बता दें कि बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश में 21 जून से सामाजिक कार्यक्रमों की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि यह अनुमति शर्तों के साथ दी जाएगी. 21 जून को योगदिवस के मौके पर प्रदेशभर में छोटे-छोटे कार्यक्रम होंगे. वहीं अभी तक शादियों के आयोजन में दोनों पक्षों से 10-10 व्यक्तियों के शामिल होने की संख्या तय थी अब उसे बढ़ाकर 20-20 व्यक्ति की जाती है। कुल 40 परिजन शादियों में भाग ले सकेंगे. इसके साथ ही जिस परिवार में शादी वहाँ सभी की टेस्टिंग अवश्य की जाए.
स्कूल, कॉलेज, स्विमिंग पूल, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रतिबंधित रहेंगी. जिम खोलने पर विचार किया जाएगा आप सभी के सुझाव के आधार पर एक गाइडलाइन 15 जून के पहले जारी करेंगे. नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक