मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में रेत से लदे ट्रैक्टर- ट्रॉली पकड़ने गई वन विभाग और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. रेत माफियाओं पर वन अमले ने फायरिंग कर दी. जिसमें शौच के लिए जा रहे एक ग्रामीण की गोली लगने से मौत हो गई. घटना रविवार सुबह की है. घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं.

पूरी घटना जिले के नगरा थाना क्षेत्र के अमोलपुरा गांव की है. बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम अवैध रेत के ट्रैक्टर का पीछा कर रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर का ड्राइवर ट्रॉली सहित अमोलपुरा गांव में घुस गया. वन अमला भी पीछे-पीछे घुस गया. इस बीच वन विभाग की टीम ने गोली चला दी जिससे एक ग्रामीण की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें ः मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 2 की मौत, 10 से अधिक घायल

मृतक की पहचान महावीर सिंह तोमर के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने वन अमले पर आरोप लगाया है कि कि वन विभाग के स्टाफ की गोली से महावीर की मौत हुई है. वहीं महावीर को गोली लगने के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए और वन विभाग की टीम पर पर टूट पड़े. इसके बाद टीम जान बचाने के लिए सरकारी गाड़ी छोड़कर भाग निकली. इसके बाद ग्रामीणों ने विभाग की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही मुख्य सड़क पर जा रहे एक अन्य वाहन के भी शीशे तोड़ दिए.

इसे भी पढ़ें ः विदेशों से MP के कोरोना की तुलना, सरकार कर रही पहली, दूसरी और तीसरी लहर को लेकर आकलन

बता दें कि ग्रामीण की मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजा कर दिया. इस दौरान रास्ते से निकल रही एक ओमनी वैन पर भी पथराव कर दिया जिससे उसके कांच टूट गए. बाद में मौके पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक कमलेश जाटव पहुंचे हैं, जिन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें ः शातिर जालसाज गिरफ्तार, मकान और प्लाट दिखाकर ऐसे करता था ठगी

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें