लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर है. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर कर परीक्षा के पेपर लीक होने का दावा किया है.

इस वीडियो कुछ छात्र पेपर लीक होने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पेपर लीक होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो किसी परीक्षा केंद्र के बाहर का नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें – शर्मनाक : 7 साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या, खेत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

वीडियो में कई छात्र हैं जो पेपर को दिखाते हुए ये दावा कर रहे हैं कि वो साढ़े नौ बजे गेट के बाहर हैं और पेपर लीक हो गया है. ये छात्र सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव को संबोधित करते हुए ये बात कह रहे हैं. वीडियो में छात्रों का दावा है कि सारा पेपर पहले से खुला हुआ था और प्रबंधन का कहना है कि उनसे गलती हो गई है.

सपा अध्यक्ष ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तरप्रदेश में समीक्षा अधिकारी का पेपर भी लीक हो गया. यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार की साज़िश ही लगती है क्योंकि ये सरकार बेरोज़गारों को नौकरी ही नहीं देना चाहती है.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक