
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनरों की महंगाई राहत दर को पुनरीक्षित किया गया है. वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने महंगाई राहत दर में बढ़ोतरी की है. जिसके बाद वृद्ध पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत देय होगी.
जारी आदेश के मुताबिक सातवें वेतनमान के अंतर्गत महंगाई राहत में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. जिसके बाद ये आंकड़ा 33% हो गया है. वहीं छठवें वेतनमान के तहत मूल पेंशन/परिवार पेंशन का 12 फीसदी बढ़ाया है. जिसके बाद ये आंकड़ा 201% पहुंच गया है. देखिए आदेश कॉपी :


इसे भी पढ़ें :
- इलेक्ट्रानिक तौल कांटा में चिप लगाकर धोखाधड़ी: गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार, चिप, रिमोट कंट्रोल, गैजेट जब्त
- पुलिसकर्मी की दबंगई! आरक्षक ने जबरन शराब बेचवाई, फिर 62 हजार रुपये भी वसूले, पीड़ित दंपति ने एसपी से की शिकायत
- काउंटी ग्रुप के दिल्ली समेत 30 ठिकानों पर IT की छापेमारी
- विदेश से आई ‘जहर की डोज’: 20 किलो ड्रग्स के साथ धरी गई विदेशी महिला, 25 करोड़ से अधिक है कीमत
- Rajasthan News: राजस्थान में महिलाओं के लिए रोडवेज बस यात्रा फ्री