आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह मंगू (Gurmeet Singh Mangu) के खिलाफ बाल अधिकार आयोग (Child Rights Commission) ने संज्ञान लिया है। आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखकर 7 दिन के भीतर जांच कर कार्रवाई करने को कहा है। कांग्रेस नेता पर छोटे छोटे बच्चों से रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला (Rewa MLA Rajendra Shukla) के खिलाफ नारेबाजी करवाने का आरोप लगा है। जिसका एक वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (social media) में वायरल (Viral) हो रहा है।

दरअसल, भाजपा नेता गौरव तिवारी (Gaurav Tiwari) ने एक वीडियो ट्वीट (Video Tweet) कर कार्रवाई की मांग की थी। वीडियो भेज कर कहा कि कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ छोटे-छोटे बच्चों का उपयोग कर बच्चों से विधायक के खिलाफ नारे लगवाए। इस वीडियो को आयोग ने संज्ञान में लिया और कलेक्टर (Collector) को पत्र भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

‘मेरी ना किसी से दोस्ती ना दुश्मनी’: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा- हमारा मकसद जनसेवा, विकास और प्रगति, एमपी में बढ़ेगी हवाई सेवाएं, ओलावृष्टि को लेकर कही ये बात

NSUI ने बीजेपी पर लगाया द्वेष भावना का आरोप

आयोग का पत्र जानकारी में आने के बाद राजनीति गरमा गई है। अपने नेता के बचाव में आते हुए एनएसयूआई (NSUI) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमेशा ही अपने कार्यक्रमों में बच्चो का उपयोग करती है, अगर गुरमीत सिंह पर कार्रवाई होती है तो मुख्यमंत्री पर भी हो, भाजपा द्वेष भावना रखते हुऐ इस तरह के हथकंडे अपना रही है।

स्‍वैच्छिक संगठनों का महाकुंभ: सीएम शिवराज बोले- मेरे मन में जुनून ज़िद और जज्बा, एमपी को आगे बढ़ाना है, जन अभियान परिषद को नोडल एजेंसी किया नियुक्त

शहर बंद करने की दी चेतावनी

एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अनूप सिंह (Anup Singh) ने कहा कि अगर कांग्रेस नेता पर कार्रवाई हुई तो एनएसयूआई रीवा बंद (Rewa Band) करवाने को मजबूर होगा। वहीं दूसरी ओर रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (IAS Manoj Pushp) ने बताया कि बाल आयोग के आदेश को गंभीरता से लेते हुए जांच कर सही कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus