आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सत्ताधारी दल के एक नेता ने कार दौड़ाकर अपना रसूख जमाने का प्रयास किया। इस घटनाक्रम से यहां मौजूद लोग हतप्रभ रह गए और सभी की नजर रसूख वाले नेता जी पर टिकी रही। बताया जा रहा है कि कार दौड़ाने वाले शख्स सीधी से भाजपा नेता है। जो इंदौर-रीवा ट्रेन से आई अपनी बेटी को रिसीव करने स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान किसी ने घटना का फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद नेताजी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। 

इस महिला ने छोड़ी सरपंच की कुर्सी: अब फैसले की हर तरफ हो रही तारीफ, जानें क्या है वजह

रेलवे में जहां यात्रियों को भी प्लेटफार्म में प्रवेश करते समय सघन जांच से गुजरना पड़ता है। यात्रियों को प्लेटफार्म की टिकट लेने के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। ऐसे में चार पहिया वाहन सीधे प्लेटफार्म में दौड़ाना कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। 

Karnataka Election 2023: कर्नाटक के चुनाव प्रचार में मप्र के एक भी नेता को नहीं मिली जगह, छत्तीसगढ़ से CM बघेल बने स्टार प्रचारक, कांग्रेस ने जारी की सूची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ भाजपा का झंडा कार में लगाकर प्लेटफार्म तक पहुंचे बीजेपी नेता कामता प्रसाद गुप्ता ने रेलवे के अधिकारियों को बताया है कि उनकी बेटी ट्रेन से आई थी, उसे रिसीव करने के लिए वह पहुंचे थे। भीतर तक पहुंचने के पीछे दलील दी है कि समझ नहीं पाए और प्लेटफार्म तक पहुंच गए। 

रैपर बादशाह के ‘सनक’ का विरोध: गाने में ‘भोलेनाथ’ के साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग करने पर महाकाल के पुजारी और संतों ने जताई आपत्ति, FIR कराने की दी चेतावनी

बता दें कि यहां से जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है। ऐसे सीधे प्लेटफार्म पर वाहन को लेकर आ जाना सुरक्षा पर भी सवालियां निशान खड़े करते है। हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद रसूखदार नेता के खिलाफ कार्रवाई जरूर हुई है। लेकिन कहीं न कहीं ये सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला है।  फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर जी.आर.पी.एफ थाना पुलिस ने भाजपा नेता के विरुद्ध 159 रेलवे एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में भेज दिया गया है। जहां भाजपा नेता को 27 अप्रैल को रेलवे न्यायालय जबलपुर बुलाया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus