आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में जज को जान से मारने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई। आरोपी ने 5 अरब रुपए की फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने 74 साल के बुजुर्ग देवराज सिंह को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है।

मेरी पत्नी कहां है ? रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर की Wife लापता, तलाश में बच्चों के साथ शहर में लगा रहे पोस्टर

दरअसल, 2 सितंबर 2025 को न्यायिक मजिस्ट्रेट को डाक से एक धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र में 5 अरब रुपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले शख्स का नाम संदीप सिंह लिखा हुआ था। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 

ड्रग्स पैडलर ‘मछली’ से मंत्री विश्वास सारंग का याराना! बाइक पर बिठाकर रफ्तार भरते दिखे माननीय, कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो

पूछताछ में संदीप सिंह ने बताया कि उसका गांव के ही बुजुर्ग देवराज सिंह से विवाद हुआ था। डाकघर की जांच में पता चला कि धमकी भरा पत्र प्रयागराज RMS डाकघर से भेजा गया था। वहां के CCTV फुटेज में आरोपी देवराज सिंह पत्र रजिस्ट्री कराते हुए साफ दिखाई दिया। 

12वीं कक्षा की छात्रा से 2 साल तक मिटाई हवस की प्यास, पड़ोसी बोला- ‘पत्नी को तलाक देकर तुमसे करूंगा शादी’, कांड कर बिन ब्याह रचाए हुआ फरार

गिरफ्तारी के बाद देवराज सिंह ने स्वीकार किया कि संदीप सिंह के साथ हुए विवाद का बदला लेने और उसे फंसाने के लिए उसने उसके नाम से यह पत्र मजिस्ट्रेट को भेजा था। रीवा एसपी विवेक सिंह के नेतृत्व में सोहागी थाना पुलिस ने इस प्रकरण का पर्दाफाश किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H