शब्बीर अहमद, भोपाल। RGPV घोटाला मामले में फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। तत्कालीन कुलपति, कुल सचिव और फाइनेंस कंट्रोलर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम घोषित किया है। 3 आरोपियों के खिलाफ 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

बता दें कि 19 करोड़ रुपये को निजी बैंक में ट्रांसफर कराए जाने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया है। आरोपी तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर, तत्कालीन रजिस्ट्रार और कंट्रोलर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए केंद्रीय गृह विभाग को पत्र भी लिखा गया है।

RGPV SCAM CASE: तत्कालीन कुलपति समेत तीन आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी, विदेश भागने का मिला इनपुट

जानिए क्या है मामला?

आरजीपीवी ने छात्रों के पैसों से एफडी कराई थी और उन पैसों का दुरुपयोग किया गया था। करीब 20 करोड रुपए निजी अकाउंट में ट्रांसफर किए थे।इस मामले में यूनिवर्सिटी के तत्कालीन रजिस्ट्रार आर एस राजपूत, रिटायर्ड फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा, तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार का नाम सामने आया था। जिसके बाद उन पर एफआईआर की गई है। आरबीएल बैंक के कर्मचारी कुमार मयंक, दलित संघ सोहागपुर पर भी गड़बड़ी के आरोप लगे थे। जिसके बाद सभी पर धोखाधड़ी के मामले गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

Bhojshala ASI Survey: धार पहुंची हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा- ज्ञानव्यापी, अयोध्या की तरह भोजशाला में किया जा रहा सर्वे

ABVP ने किया था प्रदर्शन

बता दें कि विश्वविद्यालय में घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धरना दे चुका है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ABVP को लुकआउट नोटिस जारी करने का आश्वासन दिया था। वहीं पुलिस पर दोषियों को बचाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H