सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ ( Coronavirus New Variant Omicron) के कारण राजधानी भोपाल में होने वाले मुस्लिम समाज का दुनिया का दूसरा बड़ा धार्मिक समागम आलमी तब्लीगी इज्तिमा (Tablighi Ijtima) पर इस बार भी ग्रहण लग गया है। वहीं आयोजन को लेकर राजनीति बयानबाजी भी शुरू हो गया है। बीजेपी नेता डाॅ. हितेष बाजपेयी और विधायक रामेश्वर शर्मा के इज्तिमा को स्थगित करने की मांग पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी को जानकारी नहीं है तो मैं बता दूं कि आयोजन स्थगित हो चुका है। बीजेपी ने पहले धर्म के आधार पर लोगों को बांटा अब अधिकारियों को बांट रहे हैं।
कांग्रेस कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि तब्लीगी इज्तिमा की तारीख निकल गई है। पहले कोई घोषणा ही नहीं हुई।बीजेपी को जानकारी नहीं है तो बता दूं कि आयोजन स्थगित हो चुका है।
बीजेपी स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान उनका धर्म को देखकर उनसे ये मांग कर रहे हैं। तब्लीगी इज्तिमा कराने या नहीं कराने का फैसला राज्य सरकार होता है। उसे ही यह अधिकार है। बीजेपी नेता अगर धर्म को देखकर अगर मांग कर रहे हैं तो शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी से भी यही मांग करनी चाहिए। सुलेमान से मांग कर धर्म का अपमान कर रहें हैं। बीजेपी ने पहले ..धर्म के आधार पर लोगों को बांटा। अब अधिकारियों को बांट रहे हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल बीजेपी प्रवक्ता डाॅ हितेष बाजपेयी (BJP Spokesperson Dr Hitesh Bajpai) और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’को देखते हुए राजधानी भोपाल में होने वाले मुस्लिम समाज का दुनिया का दूसरा बड़ा धार्मिक समागम आलमी तब्लीगी इज्तिमा पर रोक लगाने की मांग की थी। दोनों ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान से आयोजन पर पुनर्विचार करने की मांग की थी।