दिलशाद अहमद, सूरजपुर. सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सूरजपुर जिले के बिहारपुर क्षेत्र के आरआई एक किसान से मालिश कराते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं पटवारी भी लगे हाथ इस मौके का फायदा उठाते हुए मालिश करवाते हैं. हालांकि, कई आरआई और पटवारी की गई बार शिकायत कलेक्टर से हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

आरोप है कि मालिश, करने वाला किसान केशपति को तहसील कार्यालय से 9 महीने पहले रिकॉर्ड दुरुस्त कराने को लेकर आदेश पारित किया गया था, तब से लेकर अभी तक पीड़ित किसान आर आई राम सकल सिंह और पटवारी छत्रपाल सिंह के दफ्तर के चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक उसका रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं हुआ है. बल्कि जब भी यह किसान उनके पास अपना काम कराने के लिए जाता है तो उससे पटवारी और आरआई अपने शरीर की मालिश कराते हैं. वहीं सोशल मीडिया में इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब संबंधित अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, बिहारपुर इलाके के पटवारी और आरआई के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर तक से शिकायत की है. बावजूद इसके आज भी पटवारी और आरआई के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शायद यही वजह है कि इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दूरदराज से आए किसानों के साथ ऐसा सलूक कर रहे हैं.

देखें वीडियो-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक