Rice Water Toner For Hair: बालों की बढ़वार के लिए हम न जाने कितनी चीजें आज़माते हैं, लेकिन कई बार इसका समाधान हमारी रसोई में ही छिपा होता है. चावल का पानी (Rice Water) बालों के लिए एक पारंपरिक और बेहद असरदार उपाय माना जाता है. यह प्राचीन जापानी और चीनी सुंदरियों का भी राज रहा है, खासकर याओ महिलाएं, जिनके लंबे और घने बालों के पीछे चावल के पानी का नियमित इस्तेमाल माना जाता है.
यहाँ हम विस्तार से जानेंगे कि चावल का टोनर बालों की ग्रोथ में कैसे मदद करता है, इसके फायदे क्या हैं और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है.
Also Read This: Benefits Of Eating Bitter Gourd: अपनी डाइट में जरूर शामिल करें कड़वा करेला, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है (Rice Water Toner For Hair)
चावल के पानी में अमीनो एसिड, विटामिन B, विटामिन E, एंटीऑक्सिडेंट्स और मिनरल्स होते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देकर बालों की ग्रोथ को तेज करते हैं.
बालों को मजबूत बनाता है
इसमें मौजूद इनोसिटोल नामक तत्व बालों की क्षतिग्रस्त सतह को रिपेयर करता है और बाल टूटने से बचाता है.
रूसी और स्कैल्प की जलन में राहत (Rice Water Toner For Hair)
चावल का पानी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो स्कैल्प की जलन और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करता है.
Also Read This: रात में सोने से पहले न खाएं ये चीजें, वरना उड़ सकती है नींद
बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाता है
यह बालों की प्राकृतिक चमक बढ़ाता है और उन्हें मुलायम और चमकीला बनाता है.
चावल का टोनर बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका (Rice Water Toner For Hair)
बनाने की विधि: आधा कप चावल लें (सफेद या ब्राउन, दोनों चलेगा). इसे अच्छे से धोकर 1-2 कप पानी में 12 से 24 घंटे तक भिगोकर रखें. फिर इस पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें. इसे फर्मेंटेड राइस वॉटर कहते हैं, जो और भी ज्यादा असरदार होता है.
इस्तेमाल कैसे करें:
- शैम्पू करने के बाद बालों और स्कैल्प पर यह टोनर स्प्रे करें.
- स्कैल्प में अच्छे से मसाज करें.
- 15-20 मिनट बाद सादे पानी से बाल धो लें.
- हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करें.
Also Read This: घर पर बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी जामुन आइसक्रीम, डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें