स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाने वाली भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 4 पायदान आगे बढ़कर 40वें स्थान पर पहुंच गई हैं. भारत की ही दीप्ति शर्मा रैंकिंग के साप्ताहिक अपडेट के बाद 1 पायदान ऊपर 32वें स्थान पर पहुंच गई हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एशलीग गार्डनर ने भी शनिवार को चौथे मैच में अपनी टीम को 7 रन से जीत दिला कर 5 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त दिलाने में अहम योगदान देने पर अपनी रैंकिंग में सुधार किया है.

एशलीग गार्डनर की रैंकिंग में सुधार

गार्डनर ने इस मैच में 42 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी लिए थे. वह बल्लेबाजों की सूची में 1 पायदान ऊपर 9वें स्थान पर पहुंच गई हैं. गेंदबाजों की सूची में हालांकि उन्होंने 9 पायदान की छलांग लगाई है और वह 17वें स्थान पर पहुंचने में सफल रही हैं. वह ऑलराउंडरों की सूची में 1 पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई.

सोफिया इंकले और एलिस पैरी की लंबी छलांग
इस साप्ताहिक अपडेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे और चौथे मैच तथा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के दूसरे, तीसरे और चौथे मैच को शामिल किया गया. बल्लेबाजों की सूची में सोफिया डंकले 19 पायदान की छलांग लगाकर 12वें जबकि ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी 17 पायदान आगे बढ़कर 34वें स्थान पर पहुंच गई है.