रोहित कश्यप, मुंगेली। ऋचा जोगी के जाति मामले पर मचे बवाल के बीच गुरुवार को मुंगेली में उनके भाई ऋषभ साधु ने जिला स्तरीय छानबीन समिति के समक्ष जवाब प्रस्तुत करते हुए दस्तावेज पेश किए, वहीं कुछ और दस्तावेजों को पेश करने के लिए समिति से समय बढ़ाने का अनुरोध किया. समिति ने इस पर ऋचा जोगी को अपना पक्ष रखने एवं दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए 12 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक की मोहलत दी.

ऋचा जोगी की ओर से जवाब प्रस्तुत करने पहुंचे उनके भाई ऋषभ साधु ने मीडिया से चर्चा में सत्यापन समिति से नोटिस नहीं मिलने की बात कहते हुए मीडिया से इस संबंध में मिली जानकारी के आधार पर दस्तावेज पेश करने के लिए मुंगेली आने की बात कही. उन्होंने बताया कि कुछ दस्तावेज पेश किए, और कुछ दस्तावेज को पेश करने के लिए समिति से समय बढ़ाए जाने की अनुरोध किया है, जिसे स्वीकार करते हुए समिति ने 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक की मोहलत दी है.

वहीं मामले में कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा कि 7 सदस्यीय छानबीन समिति जाति मामले की जांच कर रही है. अमित जोगी व ऋचा जोगी द्वारा नोटिस नहीं मिलने के संबंध में  उन्होंने कहा कि डाक पता, मूल पता एवं वर्तमान पता के 3 कॉलम में आवेदनकर्ता ने आवेदन पत्र पर ग्राम पेंड्रीडीह ग्राम पंचायत छतौना, तहसील एवं जिला का जिक्र किया गया था, यही वजह है कि इसी पते पर नोटिस तामील कराई गई थी. वहां कोटवार से मुनादी कराई गई थी. ग्राम पंचायत में नोटिस चस्पा भी की गई थी.

वही अमित जोगी के विधि के अनुसार मामले की जांच के लिए समिति नहीं बनाए जाने के सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय जाति सत्यापन समिति बनी हुई है, इसके लिए अलग से समिति बनाए जाने की जरूरत नहीं है.