बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में आज ऋचा अमित जोगी के केस की सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन एवं जस्टिस पीपी साहू के बेंच में लिस्ट किया था. ऋचा जोगी के वकील ने न्यायालय से दिल्ली से वरिष्ठ अधिवक्ता लेकर सुनवाई करवाने के लिए एक सप्ताह के लिए समय की मांग की. जिस पर कोर्ट ने समय दे दिया.

बता दें कि ऋचा जोगी ने जाति संबंधी अधिनियम के संशोधन को चुनौती दी थी. साथ ही जाति प्रमाण पत्र के निलंबन को चुनौती दी थी. जाति प्रमाण पत्र का निलंबन संत कुमार नेताम की शिकायत पर हुआ था.

सुनवाई में संतकुमार नेताम की तरफ से सुदीप श्रीवास्तव एवं संदीप दुबे उपस्थित हुए. ऋचा जोगी की तरफ से गेरी मुखोपाध्याय उपस्थित हुए.