बिलासपुर। मरवाही उपचुनाव के कुछ दिन पहले ही सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति प्रमाण-पत्र की शिकायत की गई है. इस मामले में जिला स्तरीय छानबीन समिति जांच कर रही है. वहीं मामले में अब शिकायतकर्ता संतकुमार नेताम ने अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में केविएट फाइल किया है. उच्च न्यायालय से उन्होंने निवेदन किया कि यदि छानबीन समिति के नोटिस के खिलाफ रिट याचिका ऋचा जोगी द्वारा फाइल की जाती है तो स्टे आवेदन की सुनवाई में उसे कॉपी देकर सुनवाई की जाए.

दरअसल, मुंगेली में बनवाये जाने को लेकर संतकुमार नेताम ने अध्यक्ष जिलास्तरीय जाति छानबीन समिति को एक शिकायत की थी कि झूठी तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनवाया गया है, जिसे निरस्त किया जाए. इस संबंध में अध्यक्ष जिला स्तरीय छानबीन समिति ने 29 सितंबर को नोटिस जारी कर जवाब 8 अक्टूबर तक मांगा था, पर ऋचा की जगह उसके भाई छानबीन समिति के समक्ष उपस्थित होकर ऋचा जोगी के तरफ से नोटिस पुनः प्राप्त किया है.

नोटिस में उन्हें 12 अक्टूबर तक जवाब मांगा है. आज संतकुमार नेताम ने अपने अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव एवं संदीप दुबे के माध्यम से ऋचा जोगी के सौगोन बंगला रायपुर के पते में केविएट नोटिस भेजकर उच्च न्यायालय में केविएट फ़ाइल किया है.