धीरज दुबे, कोरबा.पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी ने भाजपा और कांग्रेस की यात्राओं पर निशाना साधा है. उन्होने भाजपा की विकास यात्रा और कांग्रेस की विकास खोजो यात्रा को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की जन अधिकार यात्रा की नकल बताया है. कोरबा आम सभा को संबोधित करने पहुंची ऋचा ने लल्लूराम से एक्सक्लुसिव बातचीत में बताया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश की सभी 90 विधानसभा में चुनाव लड़ेगी.

कितने सीटें पार्टी के खाते में आएगी यह चुनाव के बाद ही तय हो सकेगा लेकिन हम सभी सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. उन्होने कहा कि हमने पहले ही अपनी घोषणा शपथ-पत्र के माध्यम से जनता के बीच पहुंचा दिया है. किसानों को अनाज का उचित मूल्य देने के साथ युवाओं को रोजगार देने सरकार में आने के बाद हम प्रतिबद्ध होंगे ऐसा न करने पर छत्तीसगढ़ की जनता को  हमने,हमारे खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने का अधिकार हमने दे रखा है.

बीजेपी को छोड़कर सारे विकल्प खुले

जोगी  पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कार्यकाल को बताते हुए कहा कि उनके समय में एक भी बलात्कार के मामले सामने नहीं आए हैं. सरकार में आने के बाद हम कामकाजी महिलाओं के लिए वाहनों की विशेष सुविधा उपलब्ध कराएंगे. जो उनको सुरक्षित घर से कार्यस्थल पर लाने के साथ वापस घर छोड़ने का कार्य करेगी. गठबंधन के सवाल पर उन्होने कहा कि यह पार्टी हाईकमान का मामला है लेकिन एक कार्यकर्ता होने के नाते मैं इतना कह सकती हूं कि भाजपा को छोड़ सारे विकल्प खुले हुए हैं.

आंधी तूफान ने डाला खलल

छत्तीसगढ़ में हमारा मुकाबला केवल भाजपा के साथ ही होगा. उन्होने पार्टी सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सेहत के बारे में जानकारी देते बताया कि वे पूरी तरह से फीट हैं. दरअसल मरवाही विधायक अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी कोरबा पार्टी के आम सभा को संबोधित करने पहुंची हुई थीं.

इससे पहले यहसभा अजीत जोगी संबोधित करने वाले थे लेकिन अचानक ख़राब हुए तबीयत की वजह से उनको ईलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ा जिसके बाद रविवार की शाम ऋचा जोगी सभा को संबोधित करने कोरबा पहुंची थीं. हालांकि आंधी तुफान ने उनकी सभा  को कुछे देर के खलल के जरूर उत्पन्न किया पर जैसे ही आंधी तुफान खत्म हुआ फिर पूरे जोश खरोश के साथ सभा को संबोधित किया.