तीन सौ रुपये एक साल में बमुश्किल जुटाने वाले रिक्शा चालक के अकाउंट में तीन अरब रुपये होने की खबर ने उसे ऐसा झटका दिया कि वो बेहोश हो गया. जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसने के डर से उसकी पत्नी भी बीमार हो गयी.

कराची. अगर आपके पास एक समय तीन सौ रुपये न हों और आपके बैंक अकाउंट में एकदम से तीन अरब रुपये आ जाएं तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी. जी हां ये कोई मजाक नहीं बल्कि एक सच्ची घटना है जो पड़ोसी देश पाकिस्तान में घटी है. कराची में रिक्शा चलाने वाले रशीद को पूरे एक साल का वक्त लगा जब वो अपनी बेटी को एक पुरानी साइकिल दिलाने के लिए 300 रुपये इकट्ठा कर पाया था लेकिन जब वो अपने बैंक में पहुंचा तो अपने खाते में 3 अरब रुपये की होने की जानकारी मिलते ही सुन्न हो गया और इतना डर गया कि वहीं बेहोश हो गया.

पाकिस्तान में मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा कड़ी कार्रवाई करने की बात सुनने के बाद रशीद को और ज्यादा डर सताने लगा. उसके बाद जब उनके पास पाकिस्तान की फेडरल जांच एजेंसी का फोन आया तो वे डर के मारे कहीं छिप जाना चाहते थे लेकिन जब रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों ने उन्हें समझाया कि उनकी कोई गलती नहीं है तो उसके बाद उन्होंने एजेंसी के अधिकारियों से मिलने के लिए हामी भरी और इस मामले में अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने की बात कही. इसके सात ही रशीद के खाते में 3 अरब रुपये की जानकारी होते ही जहां रशीद बेहोश हो गए थे जिसके बाद जांच एजेंसी के डर से उन्होंने अपने जीवन यापन का साधन रिक्शा चलाना भी छोड़ दिया था. पति मुसीबत में न फंस जाए इस बात के तनाव नें रशीद की पत्नी भी बीमार पड़ गई. रशीद से बात करने और जांच पूरी होने के बाद फेडरल जांच एजेंसी ने उन्हें दोषमुक्त करार देते हुए मामले में क्लीनचिट दे दी है लेकिन उसके बाद भी उनको इस 3 अरब रुपयों के मामले को लेकर डर सता रहा है.