दिल्ली. IPL 2022 के 34वें मैच में आज Rajasthan Royals और Delhi Capitals की टीमें आपस में भिड़ेंगी. लेकिन इस मैच DC को एक झटका लग गया है. आज होने वाले 34वें मैच में कोच रिकी पोटिंग की मौजुदगी नहीं दिखेगी. दरअसल उनके परिवार के सदस्य का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गया है. जिसके बाद पोंटिंग ने टीम के साथ नहीं जाने का निर्णय लिया है. अच्छी बात तो ये है कि दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच Ricky Ponting का टेस्ट नेगेटिव आया है.
इसे भी पढ़ें – सूझ-बूझ से स्टॉक चुनकर करें निवेश, 20 ऐसे स्टॉक जिसमें आज होगी दमदार कमाई …
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग और उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने का आग्रह किया है. Ricky Ponting टीम होटल में ही आइसोलेशन में रहेंगे. उनके परिवार के पॉजिटिव होने की जानकारी DC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी है.
बायो बबल में अब तक संक्रमित पाए गए सभी व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. टीम ने कहा कि हम सभी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं. पोंटिंग की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स सपोर्ट स्टाफ प्रवीण आमरे, अजीत अगरकर, जेम्स होप्स और शेन वॉटसन अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेम के लिए बैकरूम रणनीति को संभालेंगे. इन सभी के पास अच्छा खासा अंतरराष्ट्रीय अनुभव है.
इसे भी पढ़ें – आपकी सेहत के लिए कच्चा पपीता भी होता है बड़ा फायदेमंद, क्या आप जानते हैं इसके फायदे…
वहीं, IPL 2022 में इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के दो विदेशी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. टिम साइफर्ट और मिचेल मार्श के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए थे. इसके अलावा चार सहयोगी स्टाफ भी संक्रमित पाए गए थे. कोरोना मामले आने के बाद दिल्ली के मैच का स्थल भी बदल दिया गया था. पुणे में होने वाला मैच अब मुंबई में ही होगा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली का मैच शुक्रवार को होना है.
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को बुरी तरह हराया था. पंजाब की टीम को दिल्ली ने 115 रनों के मामूली स्कोर पर आउट कर दिया. जवाब में खेलते हुए दिल्ली ने 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें