शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाइकिंग इवेन्ट ‘राइडर्स इन द वाइल्ड- 2025 (तृतीय संस्करण) में मध्यप्रदेश के अलग-अलग पर्यटक स्थलों से घूमते हुए बाइक राइडर्स आज खजुराहो पहुंचे। टूरिज्म को प्रमोट करने वाले बाइक राइडर्स मुंबई, हैदराबाद, उदयपुर एवं राजस्थान के रहने वाले हैं। एमपीटीबी ने बाइकर्स रैली के साथ एक एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी शामिल की है, ताकि बाइकर्स को घूमते समय रास्ते में किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित असुविधा न हो।
बुंदेलखंड की संस्कृति से अवगत होंगे बाइकर्स
बुंदेलखंड के अलग-अलग स्थलों से घूमते हुए खजुराहो पहुंचे बाइक राइडर्स एक दिन के लिए खजुराहो में रुककर हेरिटेज वॉक, आदिवर्त ट्राइबल म्यूजियम विजिट, लाइट एंड साउंड शो देखेंगे और बुंदेलखंड की संस्कृति से अवगत भी होंगे। खजुराहो से पन्ना के रास्ते बाइकर्स सतना, रीवा एवं सीधी मार्ग से एमपीटी के परसिली रिसोर्ट पहुंचेंगे।
बाइकर्स परसिली से उमरिया होते हुए जबलपुर (भेड़ाघाट) पहुंचेगे। वहां, वह मार्बल रॉक धुंआधार वॉटर फॉल विजिट, बोटिंग और स्काई डायनिंग करेंगे। इसके बाद भेड़ाघाट से भीमबेटका जाएंगे, इस तरह 11 जनवरी को भोजपुर टेम्पल पर बाइकिंग इवेन्ट ‘राइडर्स इन द वाइल्ड- 2025 का समापन किया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक