जयपुर। राइट टू हेल्थ बिलः करोड़ों प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर आई है बता दें कि राज्य के सभी निजी अस्पतालों में बंद सरकारी योजनाओं के तहत उपचार एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। बता दें कि सरकारी योजनाओं और राइट टू हेल्थ बिल को लेकर चल रही खिंचतान के बीच जनता को एक अच्छी खबर मिली है।

स्टेट ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बता दें की शुक्रवार को एक्शन कमेटी की बैठक भी हुई थी। कमेटी के चेयरमैन डॉ सुनील चुघ का कहना है कि इस मामले में सीएम अशोक गहलोत से चर्चा हो चुकी है।

इसी के साथ ही एक बार फिर से प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में सरकारी योजनाओं के तहत मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है। निजी अस्पतालों ने 10 मार्च तक सरकारी योजनाओं के विरोध को स्थगित करने का फैसला लिया है। हालांकि डॉक्टरों का यह भी कहना है कि निजी अस्पताल सरकार के रूख का इंतजार 10 मार्च तक करेंगे।

मरीजों को इलाज में हो रही परेशानी को देखते हुए कमेटी में सरकारी योजनाओं का विरोध स्थगित करने का फैसला लिया है। सरकार के अगले कदम पर निजी अस्पताल इस मामले में अगला निर्णय लेंगे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें