आए दिन खबर आती रहती है कि बड़े बड़े स्टार्स और नामी लोगों के साथ धोखाधड़ी हो गया है या वो ठगी का शिकार हो गए हैं. हाल ही में एक नामी एक्ट्रेस के साथ भी ऐसा मामला सामने आया है. एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की कॉमेडी फिल्म गोलमान-फन अनलिमिटेड में काम कर चुकी एक्ट्रेस रिमी सेन (Rimi Sen) करोड़ों की ठगी का शिकार हो गई हैं.

बता दें कि खबर है कि एक्ट्रेस रिमी सेन (Rimi Sen) के एक दोस्त ने उनके साथ करोड़ों रूपयों की ठगी किया है, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दिया है. साल 2022 में एक्ट्रेस के दोस्त रौनक व्यास ने एक एलईडी लाइट की कंपनी में निवेश करने को लेकर 20 लाख रूपये मांगे थे. Read More – Shatrughan Sinha के घर पर घरजमाईं बनकर रहेंगे Zaheer Iqbal, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा …

इस मामले में रिमी सेन (Rimi Sen) ने बताया कि अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर पुलिस में 2 साल बाद शिकायत दर्ज कराई है. साल 2022 में मेरे दोस्त रौनक व्यास ने एक एलईडी लाइट की कंपनी में निवेश करने को लेकर 20 लाख रूपये मांगे थे. मैंने उसमें 60 दिन के हिसाब से 12 प्रतिशित के इंटरेस्ट रेट पर इन्वेस्ट किया था और उसे बता दिया था कि 60 दिन बाद ये ब्याज दर 16 परसेंट हो जाएगी. जिसके बाद उसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया. तय समय और इंटरेस्ट रेट के अनुसार मेरे साथ 4.14 करोड़ का धोखा हुआ है. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

एक्ट्रेस रिमी सेन (Rimi Sen) ने ये भी बताया है कि उन्हें इस केस को फाइल करने में देरी इस वजह से हुई है, क्योंकि उनकी एफआईआर (FIR) फाइल खार पुलिस स्टेशन के स्थांनतरण के कारण गुम हो गई थी, जिसके चलते उन्हें नए सिरे रिपोर्ट दर्ज कराना पड़ा है.