रायपुर. चुनावी वर्ष में कांग्रेस पूरी तरह एक्शन मोड़ में है. अभी हाल में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया था और अब कांग्रेस ने एक बार सीएम के खिलाफ मोर्च खोलते हुए सीएम रमन सिंह का पुतला फूंका है. कांग्रेस की मांग है कि बहुचर्चित सीडी कांड में रिंकू खनूजा की हुई संदेहास्पद मौत मामले में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की देखरेख में SIT गठित कर जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
कांग्रेस ने आरोप है कि सरकार द्वारा जांच के नाम पर खानापूर्ति करते हुए दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल के र्निदेश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन के गांधी मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह क पुतला फूंका है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई.
रिंकू के घर वाले सबसे ज्यादा आहत…
शहर जिला कांंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश के बहुचर्चित सीडी कांड में रिंकू खनूजा की मौत संदेहास्पद है. जिस तरह से रिंकू खनूजा की लाश फाँसी पर लटकी मिली. जिसमें उसके घुटेने जमीन को छू रहे थे. जो संदेह को जन्म देता है. आज रिंकू खनूजा के घर वाले सबसे ज्यादा आहत हैं. इंसाफ के लिए घूमे फिर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के षड़यंत्र में जिस तरह से मौत हुई है.वो सरासर हत्या जैसा प्रतीत होता है.
सीबीआई जांच में सीबीआई वाले अचानक वापस लौट जाते हैं. सरकार को चाहिए कि प्रशासन सर्वोच्च न्यायलय के देख रेख में SIT का गठन कर जांच और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जाँच करें. इस दौरान विकास उपाध्याय के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.