एमएक्स प्लेयर के शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) में आए दिन प्रतियोगियों के बीच नोंक-झोंक देखने को मिलती रहती हैं. वहीं, अब रविवार के दिन शो का एक वीडियो तहलका मचा रहा है. जिसमें आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और बाली (Bali) के बीच जबरदस्त गहमागहमी दिखा जा सकता है. वीडियो देखकर लग रहा है कि दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है.

आदित्य और बाली में हुई गहमागहमी

बता दें कि प्रोमो में दिखा जा सकता है कि शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर स्टेज पर हैं, इसी बीच आदित्य नारायण और बाली में बहस हो जाती है. बाली ने कहा, ‘आपने कहा कि दोस्ती करते हैं, मैंने कहा मुझे नहीं करनी है.’ इसपर आदित्य ने कहा, ‘आपने सही से सुना नहीं, क्योंकि क्रोध इतना ज्यादा है कि आपको सुनाई नहीं दे रहा. आप हमेशा कड़वाहट रखते हैं मन में.’ इसके जवाब में बाली ने कहा, ‘मैं नहीं करता, ये सब आप करते हैं.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

आकृति और बाली के बीच हुई बहस

वहीं, शो के एक और प्रोमो में आकृति नेगी कहती हैं, ‘आप हो रूलर, तो आप एक ऐसे बंदे का चयन करें, जो आपके लिए खेले. वहां पर भी उस बंदे ने अपना दिमाग नहीं चलाया.’ इसपर बाली ने कहा, ‘तुम सब दोगले हो.’ इसके बाद दोनों के बीच में जबरदस्त बहस होते देखा जा सकता है.

Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

बता दें कि एमएक्स प्लेयर के शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) में इस समय अरबाज पटेल, कीकू शारदा, आरुष भोला, बाली, आकृति नेगी, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल और मनीषा रानी जैसे सेलेब्स गेम खेल रही हैं.