Rishabh Instruments IPO: ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की समयसीमा शुक्रवार को खत्म हो गई. सब्सक्रिप्शन के लिए निर्धारित अवधि में इश्यू को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और आखिरी दिन तक कुल 32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कैटेगरी में इस आईपीओ को कुल 8.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में इस आईपीओ को कुल 31.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं, क्यूआईबी की श्रेणी में इस आईपीओ को कुल 72.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि पहले दो दिनों में इस श्रेणी में आईपीओ को लेकर काफी ठंडी प्रतिक्रिया मिली थी.
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, कंपनी के शेयर गैर-सूचीबद्ध बाजार में 53 रुपये के प्रीमियम के साथ उपलब्ध थे. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर 418-441 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. इस तरह अगर GMP को माना जाए तो इस IPO की लिस्टिंग 494 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है.
कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 34 शेयरों का लॉट साइज तय किया था. अगर इस IPO की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमान के मुताबिक होती है तो निवेशकों को हर लॉट पर 1800 रुपये से ज्यादा का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, यहां यह बताना जरूरी है कि ग्रे मार्केट एक गैर-सूचीबद्ध बाजार है और यह केवल किसी शेयर के संबंध में रुझान का खुलासा करता है.
विश्लेषकों की राय (Rishabh Instruments IPO)
ज्यादातर विश्लेषकों ने लंबी अवधि की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी. अधिकांश विश्लेषकों ने कंपनी की मजबूत विनिर्माण क्षमताओं और विविध उत्पाद पोर्टफोलियो और मजबूत वित्तीय स्थिति को देखते हुए इस आईपीओ पर दांव लगाने की सलाह दी थी.
इस आईपीओ का कुल आकार 491 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 75 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. 94.28 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए उपलब्ध होंगे. इस इश्यू के तहत 50 फीसदी शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित थे. वहीं, 15 फीसदी शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक