स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सड़क हादसे के कारण काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनकी फिटनेस और मैदान में वापसी को लेकर नई-नई खबरे सामने आती रहती हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से फिर खबर आ रही है कि, पंत जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. एक बार फिर मैदान में धाकड़ खिलाड़ी का जलवा देखने को मिलेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंत विश्वकप 2023 में तो नहीं 2024 में इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. एक्सीडेंट के बाद पंत कई बार जिम में पसीना बहाते नजर आ चुके हैं. जिसका वीडियों भी उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया था. दावा ये किया जा रहा है कि, पंत जल्द ही मैदान में बल्ले के साथ भी नजर आने वाले हैं. उनके फैंस को भी उस पल का बेसब्री से उस पल का इंतजार है, जब धाकड़ बल्लेबाज अपनी परफार्मेंस से टीम इंडिया को मैच जिताए.

पंत के करियर पर एक नजर
पंत ने 33 टेस्ट मैच खेले हैं और 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। इन 33 टेस्ट मैचों में उन्होंने टीम के लिए कुछ यादगार पारियां खेली हैं. वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 30 मैच खेले हैं और 34 की औसत से 965 रन बनाए हैं. वहीं 66 टी-20 मुकाबले में पंत ने 22.43 की औसत से 987 रन बनाए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें