स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में जारी है, जहां 3 दिन का खेल खत्म हो चुका है और तीन दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए गए 578 के जवाब में टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 257 रन बना लिए हैं.

इंडियन बल्लेबाजों में एक बार फिर से रिषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला, रिषभ पंत ने महज 88 गेंद में ही 91 रन की तूफानी पारी खेल दी, और पारी में 9 चौके और 5 सिक्सर भी उड़ाए, जिसके बदौलत टीम इंडिया इस स्कोर तक पुहंच सकी।

शतक से क्यों चूक रहे पंत ?

रिषभ पंत पारी तो शानदार खेल रहे हैं, और टीम के लिए मुश्किल घड़ी में अहम रन भी बना रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया में भी उनकी इन्हीं अटैकिंग पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने जीत हासिल की जिसकी हर ओर तारीफ हुई, लेकिन अब सवाल ये भी खड़ा होता है कि रिषभ पंत शतक के मुहाने में आकर शतक से क्यों चूक जा रहे हैं.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रिषभ पंत ने 97 रन की अहम पारी खेली, लेकिन शतक बनाने से चूक गए, इसके बाद ब्रिसबेन में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी पंत ने 89 रन की नाबाद पारी खेली, हलांकि इस मैच में टीम को जीत मिल गई थी। इसलिए रिषभ पंत शतक से चूके और अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही पंत ने 91 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, उस पिच पर जिस पिच पर इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज के सामने इंडिया के कोहली रहाणे जैसे बल्लेबाज नहीं टिक सके उन गेंदबाजों की  पंत ने धज्जियां उड़ा दी, लेकिन यहां भी शतक बनाने से रिषभ पंत चूक गए जबकि रिषभ पंत के पास शतक बनाने का शानदार मौका था.

एक तरह से देखा जाए तो रिषभ पंत शतक के मुहाने तक तो  पुहंच जा रहे लेकिन उसे शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं, रिषभ  पंत ने अपने टेस्ट करियर में अबतक महज 2 शतक ही लगाए हैं.