
Rishabh Pant vs MS Dhoni: आईपीएल का इतिहास काफी पुराना है. यह लीग 2008 में शुरू हुई थी तब से लेकर अब तक 18 सीजन हो चुके हैं. पिछले कुछ सालों में एमएस धोनी और ऋषभ पंत ने इस लीग में खूब सुर्खियां बटोरीं. आइए जानते हैं 111 मैचों के बाद दोनों में कौन बेहतर रहा.
Rishabh Pant vs MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगाज में अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं. 22 मार्च से 18वां सीजन शुरू हो जाएगी. इस बार 10 टीमों ने काफी खिलाड़ी बदले हैं. पिछले सीजन दिल्ली की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी इस बार बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी नजर आने वाले हैं. भारतीय क्रिकेट में पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता है, क्योंकि वो विकेटकीपर बल्लेबाज के रोल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में भी अपनी खास पहचान बनाई है. इस बार दोनों ही जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर आईपीएल जब भी सफल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की बात होती है, तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे पहले आता है. धोनी अब तक आईपीएल में 264 मैच खेल चुके हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बना चुका है. वहीं उनकी उत्तराधिकारी माने जाने वाले ऋषभ पंत ने अब तक 111 मैच खेले हैं. जब हम 111 आईपीएल मैचों के बाद इन दोनों दिग्गजों के आंकड़े देखते हैं तो पता चलता है कि कौन सा खिलाड़ी इतने मैचों के बाद प्रदर्शन के मामले में आगे था.
रन बनाने में कौन आगे?
111 मैचों की 98 पारियों में एमएस धोनी ने 2573 रन बनाए थे, जबकि 14 फिफ्टी लगाई थीं. धोनी ने अधिकतर मैचों में फिनिशर की भूमिका अदा की. वहीं ऋषभ पंत ने 110 पारियों में 3284 रन बनाए. जिसमें 18 फिफ्टी और 1 शतक शामिल है. रन, शतक और फिफ्टी के मामले में वो धोनी से आगे हैं.
विकेटकीपिंग में कौन किसका प्रदर्शन बेहतर?
एमएस धोनी ने 111 मैचों में विकेट के पीछे कुल 66 शिकार किए, जिसमें 47 कैच लिए, जबकि 19 स्टंपिंग कीं. वहीं ऋषभ पंत ने 95 शिकार किए, जिसमें 72 कैच और 23 स्टंपिंग शामिल हैं. इस मामले में भी वो एमएस धोनी से आगे हैं.
औसत और स्ट्राइक रेट किसका बेहतर?
111 मैचों के बाद एमएस धोनी का औसत 40.20 जबकि स्ट्राइक रेट 142.31 रहा. वहीं ऋषभ पंत की बैटिंग औसत 35.31 और स्ट्राइक रेट 149 रहा. इस मामले में भी पंत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
कौन बेहतर है?
अब सवाल है कि 111 मैचों के बाद कौन सा खिलाड़ी बेहतर है. इसका निचोड़ यह है कि प्रदर्शन के आधार पर पंत ने रन बनाने और विकेटकीपिंग में धोनी को पीछे छोड़ा है, लेकिन औसत और मैच जिताने की क्षमता में धोनी का दबदबा कायम है. अभी पंत को धोनी जैसा प्रभावशाली फिनिशर बनने के लिए और मेहनत करनी होगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें