स्पोर्ट्स डेस्क. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी रिषभ पंत ने कमाल कर दिया है, सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक जड़ दिया, युवा खिलाड़ी रिषभ पंत की शतक के बदौलत ही दिल्ली की टीम सनराइजर्स के सामने 188 रन का टारगेट सेट करने में कामयाब हो सकी, दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में रिषभ पंत ने ताबड़तोड़ पारी खेली, एक ऐसी पारी खेली जिसे देखकर क्रिकेट फैंस का जमकर मनोरंजन हुआ।
पंत ने लगाया शतक
आईपीएल के मौजूदा सीजन में हैदराबाद सनराइजर्स की गेंदबाजी अटैक को सबसे मजबूत माना जा रहा है खुद विराट कोहली जैसा बल्लेबाज भी इनकी गेंदबाजी अटैक की तारीफ कर चुका है, लेकिन रिषभ पंत ने सनराइजर्स जैसी मजबूत गेंदबाजी अटैक के खिलाफ ही धावा बोला, और आईपीएल में अपना पहला शतक लगा दिया। रिषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 63 गेंद का सामना किया, अपनी इस पारी में पंत ने 15 चौके और 7 सिक्सर लगाए। युवा रिषभ पंत ने पहले 36 गेंद में 50 रन पूरे किए, और फिर 56 गेंद में 100 रन ठोक दिए, और इस तरह से 128 रन की नाबाद पारी भी खेल दी, आखिर तक उन्हें सनराइजर्स का कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर सका।
रिषभ पंत का रिकॉर्ड
वैसे तो आईपीएल सीजन-11 में रिषभ पंत से पहले दो शतक लग चुके हैं, किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने सीजन का पहला शतक लगाया, फिर उसके बाद शेन वाटसन ने शतकीय पारी खेल दी, और अब रिषभ पंत ने शतक ठोक दिया, लेकिन रिषभ पंत ने जो शतकीय पारी खेली है वो आईपीएल सीजन-11 में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का पहला शतक है, अभी आईपीएल के सीजन-11 में कोई भी भारतीय बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका है। इतना ही नहीं रिषभ पंत के आईपीएल करियर का भी ये पहला शतक है।