स्पोर्ट्स डेस्क। रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 विकेट से हराया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 163 रन का टारगेट ही सेट कर सकी थी, जिसे मुंबई इंडियंस की टीम ने आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में 5 विकेट खोकर चेज कर दिया, उस हिसाब से अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने टारगेट में 10 रन और जोड़ देती तो मुंबई इंडियंस के लिए यह मुकाबला मुश्किल हो सकता था क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी शानदार थी, गेंदबाजों को अगर टारगेट में 10 रन और ज्यादा मिले होते तो फिर मुंबई इंडियंस के लिए मैच मुश्किल हो सकता था.

लेकिन अफसोस दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस के सामने एक बड़ा टारगेट सेट नहीं कर सकी, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मैच में रिषभ पंत भी नहीं खेल रहे थे और न ही हेटमायर खेल रहे थे, जिसका असर भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम में देखने को मिला.

रिषभ पंत को लेकर मैच के बाद कप्तान ने खुलासा भी किया कि पंत को चोट लगी है चोट की वजह से मुंबई के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे और ये चोट थोड़ी गंभीर है, और उन्हें अभी कम से कम 1 हफ्ते आराम करने की सलाह डॉक्टर्स ने दी है, उसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, उन्हें 1 हफ्ते आराम करने को कहा गया है हम उनकी फिटनेस को देखकर ही वापसी का फैसला करेंगे.

श्रेयस अय्यर के बयान से एक बात तो साफ है कि ऋषभ पंत अब कम से कम दो मैच और नहीं खेलेंगे दिल्ली कैपिटल्स का सामना 14 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स से होगा और 18 अक्टूबर को टीम की टक्कर चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी इन दोनों ही मुकाबलों में पंत के खेलने की संभावना नहीं के बराबर है.

गौरतलब है कि ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे इनफॉर्म खिलाड़ी हैं और सबसे बड़ी बात यह भी है कि ऋषभ पंत के बाहर बैठने से विकेटकीपिंग के लिए एलेक्स कैरी को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिल्ली में मौका देना पड़ रहा है जिसकी वजह से हेटमायर जैसे इनफॉर्म धाकड़ खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ रहा है, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अजिंक्या रहाणे को टीम में शामिल किया गया था लेकिन वो बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं कर सके. रिषभ पंत के चोटिल होने और टीम से बाहर होने से और इसके साथ ही हेटमायर के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने से दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है, प्लेइंग इलेवन का बैलेंस बिगड़ा है, अब देखना ये है कि आगे आने वाले मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरती है, ये टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग के लिए भी बड़ी अग्निपरीक्षा है.

 

Attachments area