मुंबई. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर को इस दुनिया को अलविदा कहे एक साल हो गया है. आज 30 अप्रैल को उनकी पुण्यतिथि है. वह बॉलीवुड के शानदार और वरिष्ठ कलाकारों में से एक थे. Rishi Kapoor का जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई के चेंबूर में हुआ. ऋषि कपूर बॉलीवुड के ऐसे सितारे थे जिन्हें बहुत कम उम्र में ही वो स्टारडम मिल गया था जो कई एक्टर्स को जीवन भर नहीं मिल पाता. ऋषि कपूर बेहतरीन अभिनय के अलावा अपनी जिंदादिली के लिए भी जाने जाते थे.

यही वजह थी कि ऋषि कपूर के चाहने वाले केवल भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी मौजूद हैं. उनकी खास दोस्तों में से एक पाकिस्तान सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री जेबा बख्तियार भी थी. जेबा बख्तियार और ऋषि कपूर ने साल 1991 में आई फिल्म ‘हिना’ में साथ काम किया था. उनकी मौत के बाद जेबा बख्तियार ने दिग्गज अभिनेता के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया था.

बता दें कि साल 2018 से, ऋषि कपूर ‘बोन मेरो कैंसर’ पीड़ित थे. जिसके बाद वह इलाज के लिए न्यू-योर्क गए. करीब 1 साल हुए इलाज के बाद, 26 सितम्बर 2019 भारत लौटे. इसके बाद उन्होंने फिल्मों की शूटिंग भी की. ऋषि कपूर की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘द बॉडी’ उनकी जिवन की आखरी फिल्म भी बन गई. ऋषि कपूर को कई बड़े अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

Rishi Kapoor ने अपने करियर की शुरुआत से हमेशा ही रोमांटिक किरदार को निभाया था, लेकिन फिल्म अग्निपथ में उनके खलनायक के किरदार रऊफ लाला को देख सभी आश्चर्य रह गए. ऋषि को फिल्म अग्निपथ के लिए आईफ़ा बेस्ट निगेटिव रोल के अवार्ड से भी नवाजा गया था. अभिनय की दुनिया में तहलका मचाने के बाद ऋषि ने निर्देशन में भी हाथ आजमाया था. उन्होंने 1998 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म आ अब लौट चलें निर्देशित किया था.

इसे भी पढ़ें- राजधानी के इस क्षेत्र में शुरु हुआ 24 बिस्तरों का ICU, 30 बेड का बन रहा ऑक्सीजन बेड

ऋषि कपूर ने अपने करियर में 1973-2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया है. उन्होंने बतौर सोलो लीड एक्टर 51 फिल्मों में अभिनय किया है. ऋषि कपूर को पहले चॉकलेटी हीरो के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने बॉलीवुड की कई रोमांटिक हिट फ़िल्में दीं है. ऋषि ने अपनी पत्नी के साथ 12 फिल्मों में अभिनय किया था. ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर 1973 में फिल्म बॉबी से किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट डिंपल कपाड़िया थीं, इस फिल्म के लिए उन्हें ‘बेस्ट एक्टर’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

Rishi Kapoor की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर से हुई है. बता दें, ऋषि कपूर और नीतू ने शादी से पहले एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया उसके बाद वे शादी के बंधन में बंध गए. ऋषि कपूर के दो बच्चे हैं. रणबीर कपूर और रिधिमा कपूर.