मुंबई. ‘कुछ समय के लिए सरकार को हर शाम लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानें खोलने की अनुमित दे देना चाहिए. गलत मत समझिए. ऐसे हालात में सारे मर्द घर पर हैं और ऐसे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. पुलिस, डॉक्टरों और आम इंसान को भी कुछ तो राहत चाहिए. वैसे भी ब्लैक में तो बिक रही है’.

 ये बात Twitter पर अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए ऋषि कपूर ने कुछ दिन पहले ही की थी. हालांकि उनका ये ट्वीट काफी विवादों में रहा था. लेकिन अब उनके इस दुनिया से जाने के बाद उनकी अंतिम इच्छा बनकर रह गई है.

ऋषि कपूर का Twitter पर विवादों को जन्म देना उस दिन से जारी है जब वो इस प्लेटफॉर्म पर आए थे. वो बिंदास अपनी बात कह देते थे. लेकिन उनके निधन की खबर के बाद से पूरे बॉलीवुड में मातम छाया हुआ है और सोशल मीडिया में करोड़ों लोग उन्हें ऋद्धांजलि दे रहे है.