Rising Rajasthan Summit: राजस्थान में 9 से 11 दिसंबर को होने वाले Rising Rajasthan Summit 2024 की तैयारी जोरों पर है। इस समिट से पहले, प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्री-समिट आयोजन भी हो रहे हैं। जोधपुर के होटल इंडाना में हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम ने प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं को नई ऊंचाई दी। इस आयोजन में राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य और कानून मंत्री जोगाराम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समिट में कुल 17,350 करोड़ रुपये के निवेश के समझौते (MOU) हुए, जिससे 60 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
जोधपुर: औद्योगिक विकास का केंद्र
जोधपुर में इस समिट के दौरान हुए 17,350 करोड़ रुपये के MOU से हजारों रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। सबसे बड़ा निवेश मारवाड़ सीमेंट कंपनी का रहा, जो 2,300 करोड़ रुपये का निवेश कर जोधपुर के घोड़ावेट गांव में सीमेंट प्लांट लगाएगी। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 450 लोगों को रोजगार मिलेगा।
रक्षा क्षेत्र में 1500 करोड़ का निवेश
रक्षा क्षेत्र में भी एक महत्वपूर्ण MOU साइन हुआ, जिसमें 1,500 करोड़ रुपये का निवेश कर राइफल निर्माण इकाई स्थापित की जाएगी। इसके अलावा, रियल एस्टेट, कृषि, सौर ऊर्जा, हैंडीक्राफ्ट, होटल इंडस्ट्री, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भी करोड़ों रुपये के समझौते किए गए। समिट में 290 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया, जिनमें से कई ने महत्वपूर्ण MOU साइन किए।
राज्य सरकार की प्रतिबद्धता
मंत्री जोगाराम पटेल ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि Rising Rajasthan Global Investment Summit से प्रदेश का औद्योगिक परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा। उन्होंने मारवाड़ी समुदाय की उद्यमिता की विश्वव्यापी पहचान का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। औद्योगिक विकास के लिए लैंड बैंक की स्थापना और भूमि आवंटन की प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है।
उद्योगों के लिए बिजली और जल आपूर्ति सुनिश्चित
राज्य सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य 2027 तक रखा है। पटेल ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना, यमुना जल समझौता, और लिफ्ट केनाल तृतीय फेज जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स के पूरा होने से उद्योगों को पर्याप्त जलापूर्ति मिलेगी। सिंगल विंडो सिस्टम के प्रभावी क्रियान्वयन से उद्यमियों को निवेश के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
पढ़ें ये खबरें भी
- मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज: प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन के दौरे से बढ़ी हलचल
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पूर्व सीएम बघेल ने जताया शोक, कहा- ‘देश हमेशा आपका आभारी रहेगा’
- यहां कुछ तो गड़बड़झाला है! 5 सिपाही कर रहे थे खेला, SSP को भनक लगते ही कर दिया सस्पेंड, जानिए कानून के रखवालों का कांड
- हंगामे के बीच BPSC TRE 3.0 का परिणाम हुआ जारी, अभ्यर्थी यहां चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
- Today’s Top News: महापौर-अध्यक्ष पदों के आरक्षण की तारीख आगे बढ़ी, कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान पर छिड़ी सियासत, रेलवे ने 20 से अधिक ट्रेनें की रद्द, दुष्कर्म पीड़िता को हाई कोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति, डिजिटल अरेस्ट कर छात्रा से 10 लाख की ठगी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें