रायपुर. राम नवमीं के अवसर पर भगवान राम से यही मांगने की जरूरत है कि वे हमारे हृदय में जन्म लें, जिससे हमारा बुद्धि और विवेक शुद्ध हो और हम अगले पांच से लिए श्रेष्ठ उम्मीदवार का चयन कर सकें. यह बात रितेश्वर महाराज ने मनेंद्रगढ़ के राम मंदिर में आयोजित मतदाता जागरण महोत्सव में लोगों को संबोधित करते हुए कही.

रितेश्वर महाराज ने सबसे पहले मौजूद लोगों को राम नवमीं की बधाई देते हुए कहा कि मैं राम नवमीं कहां मनाउंगा इसकी कोई तैयारी नहीं थी, लेकिन आज मनेंद्रगढ़ के इस सुंदर राम मंदिर में महोत्सव का आयोजन हो रहा है. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लोकतंत्र का पर्व बताते हुए मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि हम अपने, अपने परिवार, समाज और राष्ट्र सबके लिए जिम्मेदार हैं. ऐसे में रामजी के जन्मोत्सव पर भगवान से मांगने की जरूरत है कि वे हमारे हृदय में पधारें, जिससे हमारी बुद्धि और विवेक शुद्ध हो और हम पांच साल के लिए श्रेष्ठ उम्मीदवार को चुन सके.

रितेश्वर महाराज ने इस अवसर पर सभी मतदान की अपनी करते हुए जो लोग मतदान केंद्र तक नहीं जा पाते, उनको मतदान के लिए ले जाएं. उन्होंने कहा कि स्वस्थ देश में 90 प्रतिशत मतदान से ही स्वस्थ राजनीति और राज चलेगा. साथ ही सरकार का भी सबके प्रति दायित्व रहेगा. महाराज का शाम को कटघोरा में कार्यक्रम है. रविवार को बिलासपुर के श्याम मंदिर में कार्यक्रम का होगा, जिसके बाद रोड शो का आयोजन किया जाएगा.

https://www.facebook.com/sadgurushririteshwarji/videos/2675216489216368?sfns=mo