T20 World Cup 2024: अमेरिका और कैरबियाई देशों में इस साल खेले जाने वाले ICC T20 विश्व कप के आगाज को अब सिर्फ 45 दिन ही शेष रह गए है, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) समेत दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे हुए है। इस बीच सूत्रों के हवाले से भारतीय टीम के स्क्वाड को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे. इसके अलावा आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग को भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में वर्ल्ड कप को मद्दे नज़र रखते हुए एक मीटिंग की. इस मीटिंग में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा शामिल थे. मीटिंग में रियान पराग को लेकर भी बात हुई. कहा गया कि रियान पराग विश्व कप की स्कीम में शामिल हैं.
बता दें कि IPL में राजस्थान रॉयल के लिए खेलने वाले आलराउंडर रियान पराग लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. रियान ऑरेंज कैप रेस में कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं. आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान के लिए 7 पारियों में 63.60 की शानदार औसत और 161.42 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 318 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. यही वजह है कि चयनकर्ता भी पराग पर नजर रखे हुए हैं.
रियान पराग का IPL करियर
रियान पराग ने अब तक आईपीएल में 61 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 51 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 21.86 की औसत और 134.8 के स्ट्राइक रेट से 918 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक