इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश (RJ Mahvash) आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों वो लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. यहां से वो अपनी स्टाइलिश फोटोज और वीडियो शेयर कर रही हैं. साथ ही लंदन से अपने खराब अनुभव भी शेयर किया हैं.

बता दें कि आरजे महवश (RJ Mahvash) ने अब लंदन के खराब अनुभव के कारण यहां जाने से तौबा कर लिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है, कि लंदन में जाम और भीड़ से वे तंग आ गई हैं. ऊपर से वहां चोरी की घटनाएं भी होती हैं. आरजे महवश (RJ Mahvash) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

शेयर किए गए इस वीडियो में लंदन की सडकों पर जाम देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आरजे महवश (RJ Mahvash) ने कैप्शन में लिखा- ‘ये लंदन है भाई. ट्रैफिक जाम, भीड़, चोरी तो इतनी के कोई घड़ी, बैग, कंगन, नहीं पहन रहा और आज कल चाकू भी मार जा रहे हैं, चोरी के साथ-साथ. काम ना हो तो मैं इस जगह कभी वापस ना आऊं.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र से जुड़ रहा है महवश का नाम

बता दें कि धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ तलाक के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम आरजे महवश (RJ Mahvash) के साथ जोड़ा जा रहा है. डेटिंग की खबरों पर कभी भी दोनों ने कुछ नहीं कहा है. लेकिन दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा रहा है.