नोएडा। एक दर्दनाक सड़क हादसे ने आरजे तान्या खन्ना की जान ले ली. नोएडा के सेक्टर 85 के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि कार बहुत तेज़ गति में थी और अनियंत्रित होकर बड़े नाले में जाकर गिर गई. नाले में आधे से ज्यादा पानी भरा हुआ था. जब तक लोग तान्या को निकालते, उसने दम तोड़ दिया था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना सेक्टर फेस-2 के प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि एफएम 98.3 रेडियो मिर्ची में काम करने वाली तान्या खन्ना देर रात ढाई बजे के करीब अपनी कार से सेक्टर 85 के पास से गुजर रही थी. लेकिन उनकी कार काफी तेज रफ्तार में थी, जिसे वो संभाल नहीं सकीं और उन्होंने उस पर से अपना नियंत्रण खो दिया. उनकी कार सीधे बड़े नाले में जाकर गिर गई. चूंकि काफी रात की घटना थी, तो उस वक्त लोग सो रहे थे. वहां से एक राहगीर गुज़र रहा था, जिसने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड और क्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक आरजे तान्या खन्ना की मौत पानी के कारण हो चुकी थी. तान्या खन्ना गाजियाबाद के कविनगर में रहती थी.