Bihar News: कांग्रेस कार्यसमिति बैठक (CWC) की बैठके में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर स्पष्ट नीति की कमी का आरोप लगाया है. खरगे ने कहा कि, पहलगाम आतंकी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सरकार की ओर से कोई स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई है. इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष केंद्र के साथ है. खरगे के इस बयान पर बिहार में भी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.

खरगे को करना चाहिए सच कबूल- जदयू

कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा कि, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी, पहलगाम मामले पर सर्वदलीय बैठक में उन्होंने (कांग्रेस) केंद्र सरकार को अधिकृत किया. राहुल गांधी कश्मीर भी गए तो फिर सवाल उठाने का औचित्य क्या है? जहां तक जातिगत जनगणना का सवाल है तो मल्लिकार्जुन खरगे सच को कबूल करना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि, नीतीश कुमार ने ही INDI गठबंधन की मुंबई बैठक के दौरान मांग की थी की जातिगत जनगणना को राष्ट्रीय एजेंडा में स्थान दिया जाए. 2014 में कर्नाटक की सरकार ने जातिगत जनगणना की थी लेकिन उसकी रिपोर्ट आज तक प्रकाशित क्यों नहीं हुई? इतिहास आपको(कांग्रेस) इस बात के लिए याद करेगा कि सत्ता में रहने के बावजूद आपने जातिगत जनगणना नहीं करवाई.

खरगे के बयान पर राजद सांसद का बयान

वहीं, खरगे के इस बयान पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि, इसमें कोई दो राय नहीं है कि पहलगाम को लेकर देश अलग-अलग नहीं सोच रहा है. पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है और पूरा देश आहत भी है. जातिगत जनगणना का जो निर्णय हुआ है, इसके लिए अरसे से मांग थी. मंडल कमीशन की रिपोर्ट के बाद ही समकालीन आंकड़ों की मांग हुई. यह बहुजन आबादी का समेकित प्रयास और उसकी जीत है लेकिन इस जीत का जश्न अभी नहीं मनाना चाहिए क्योंकि अभी और सारी चीजें बाकी हैं.

ये भी पढ़ें- जाति जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव ने PM मोदी के नाम लिखा खुला पत्र, OBC और EBC को लेकर कर दी ये बड़ी मांग

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें