कुंदन कुमार, पटना। लोकसभा में कल बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव सुधार और SIR पर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को जमकर फटकार लगाई। संबोधन के दौरान अमित शाह के मुंह से गुस्से में आपत्तिजनक शब्द भी निकल गया, जिसपर अब राजद ने सवाल उठाते हुए बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है।
राजद ने एक्स पर अमित शाह का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “तो मैने सोचा सा***….!” संस्कारी पार्टी के संस्कार!! सदन में भी गाली गलौज के अपने “संस्कार” नहीं छोड़ सकते हैं ये संघी लोग! राजद ने अमित शाह द्वारा लोकसभा में संबोधन के दौरान निकले आपत्तिजनक शब्द को लेकर यह हमला बोला है।
दरअसल कल जब लोकसभा में अमित शाह चुनाव सुधार और SIR पर बोल रहे थे। शाह ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली पर लगातार उठाए जा रहे सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि, मैं भी बहुत सोचता हूं ये चुनाव आयोग कहता है कि सा* कुछ नहीं हो रहा। तो ये विपक्ष क्यों सवाल करता है। विपक्ष ने इस पर हंगामा किया, जिसपर संसदीय मंत्री रिजिजू ने कहा- गलती से यह शब्द निकला है। सदन के पटल से हटेगा।
अमित शाह ने यह भी कहा कि, 2014 के बाद से भाजपा की जीत पर विपक्ष कौ-कौ-कौ करता है। इस दौरान विपक्ष के फिर से हंगामा करने पर उन्होंने विपक्ष की ओर उंगली दिखाते हुए कहा, मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा। 30 साल से जनप्रतिनिधि हूं, आपकी मुंसिफगिरी संसद में नहीं चलेगी।
ये भी पढ़ें- नई चुनौती से गुजर रही है कांग्रेस, केवल छह विधायकों में सिमटी पार्टी अब तक नहीं तय कर पाई विधायक दल का नेता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



