RJD Poster War: बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है. राजद ने आज मंगलवार (24 दिसंबर) को कार्यालय के बाहर और पटना की सड़कों पर सीएम नीतीश के विरोध में कई सारे पोस्टर लगाए हैं. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का आज दूसरा दिन है. इस बीच राजद ने पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर जमकर हमला बोला है.

सीएम की प्रगति यात्रा पर तंज

एक तरफ पोस्टर में जहां सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर तंज कसा गया है, तो वहीं, दूसरी ओर तेजस्वी यादव की माई-बहिन मान योजना के ऐलान को भुनाने की कोशिश की गई है. लगाए गए बड़े-बड़े पोस्टरों में नीतीश कुमार और तेजस्वी की तस्वीर लगी है. नीतीश की प्रगति यात्रा पर हमला बोलते हुए लिखा गया है, “प्रदेश का कर रहे हैं दुर्गति, यात्रा का नाम रखे हैं प्रगति”. तेजस्वी की तस्वीर के नीचे लिखा है, “मेरी उम्र है कच्ची लेकिन जुबान है पक्की”.

माई-बहिन मान योजना पर फोकस

आरजेडी के पोस्टर में लिखा गया है कि, महागठबंधन सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. वृद्धा पेंशन योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 से बढ़ाकर 1500 किया जाएगा. माई-बहिन मान योजना पर विशेष फोकस किया गया है.

बता दें कि अगले साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में सभी दल अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं इसके साथ ही वे एक-दूसरे के खिलाफ जमकर हमला बोल रहे है.

ये भी पढ़ें- ‘नेहरू के साजिश का शिकार हुए थे बाबा साहेब अंबेडकर’, गिरिराज सिंह ने बताया किसने चुराई थी अंबेडकर की चिट्ठी