Bihar News: दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर अब बिहार में सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने इस मामले को जनता के अपमान से जोड़ते हुए 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान बताया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा था कि, ये सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। जो दर्द मेरे दिल में है, वही दर्द बिहार के लोगों के दिल में भी है। हर मां-बेटी के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है।

बिहारियों को मूर्ख बनाना चाहते है प्रधानमंत्री?

वहीं, अब इस मुद्दे पर राजद की प्रतिक्रिया सामने आई है। राजद ने एक्स पर कुछ तस्वीरे पोस्ट करते हुए लिखा कि, एक हफ़्ता पहले बिहार आए प्रधानमंत्री ने स्वागत के लिए जिस भाजपाई शख़्स को बुलाया उसने सरेआम दलित महिला प्रवक्ता को साड़ी खोल बाजार में घुमा ब्लात्कार की धमकी दी, लेकिन कोई एंकर मोदी से सवाल नहीं करेगा/करेगी।

नीतीश कुमार के खून को गलत बता उनकी मां का अपमान करने वाले गुजराती प्रधानमंत्री ग्लिसरीन लगा आंसू बहा बिहारियों को मूर्ख बनाना चाहते है?

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल राजद ने जिस व्यक्ति की तस्वीर शेयर की है, उसका नाम आशुतोष कुमार है, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी तस्वीरें भी वायरल हुईं थी। फिलहाल आशुतोष कुमार ब्राह्मण भूमिहार एकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक हैं। आशुतोष ने जून 2025 में दलित समुदाय की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की प्रवक्ता सारिका पासवान पर सेक्सिस्ट और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने सारिका को सड़कों पर निर्वस्त्र घुमाने की धमकी दी थी। इस घटना ने सोशल मीडिया पर को सुखियों में ला दिया था।

ये भी पढ़ें- ‘अपमान का लिया जाएगा बदला’, PM मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर भड़के नितिन नवीन, कहा- बिहार का हर मां और बेटा….